Important Posts

51 जनपदों में चलेगी 12460 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया, सभी बीएसए ने विज्ञापन किया जारी

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय के भर्ती का कार्यक्रम जारी करने के बाद बीएसए ने विज्ञापन भी निकाल दिया है। 12460 शिक्षकों के भर्ती की प्रक्रिया प्रदेश के सिर्फ 51 जिलों में ही चलेगी, बाकी में पद नहीं है।
23 अप्रैल को हर उस अभ्यर्थी को बीएसए कार्यालय पर आना अनिवार्य है, जो प्रथम काउंसिलिंग में शामिल हुआ था, जो अनुपस्थित होगा उसके अभ्यर्थन पर जिला चयन समिति विचार नहीं करेगी। 27 अप्रैल को समिति आरक्षण व श्रेणीवार चयनितों की सूची पर मुहर लगाएगी।

UPTET news