68500 लिखित परीक्षा कैन्सिल करवाने मामले की याचिका पर 22वां संशोधन पर आज हुई सुनवाई के सार

लिखित परीक्षा कैन्सिल करवाने के 22वां संशोधन को चीफ जस्टिस कोर्ट में आज सुनवाई हुई सरकारी वकिल ने कहा की सर 9 अप्रैल को इस संबंध में सुनवाई है. इस पर ज्ञानेन्द श्रीवास्तव सर ने कहा कि सर मेरा रिट कट आफ के लिए नही है. यह परीक्षा समाप्ति के लिए है. सरकार ने इस संशोधन में ऐसा क्या है.

जिससे हमें परीक्षा से मुक्ति मिल सके. चीफ जस्टिस भोंसले साहब तथा सुनीत कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए. अब हमारे केस को फ्रेश केस में सुनने का आर्डर कर दिये तथा अब 9 अप्रैल को अब परीक्षा कैन्सिल करवाने की रीट की लिखित रुप में सुनवाई करने का आर्डर कर दिये है. शाम तक आर्डर लोड हो गया जायेगा. आप स्वयं देख सकते है. अभी तक cj साहब सभी रिट की मौखिक सुनवाई करते थे|
धन्यवाद आपका अनिल कुमार वर्मा
sponsored links: