Important Posts

महिलाओं के लिए आइएएस और पीसीएस की नि:शुल्क कोचिंग

इलाहाबाद : सभी वर्गो की आर्थिक रूप से कमजोर महिला अभ्यर्थियों के लिए आइएएस-पीसीएस की परीक्षा की निश्शुल्क तैयारी गांधी अकादमिक संस्थान कराएगा।
अभ्यर्थियों का चयन शैक्षिक एवं आर्थिक पृष्ठभूमि के अलावा व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर होगा। कक्षाएं प्रतिदिन चार घंटे आठ माह तक चलेंगी। इच्छुक महिला अभ्यर्थी बैंक रोड स्थित संस्थान की शाखा कार्यालय से 27 अप्रैल से पांच मई तक प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकेंगी। कक्षाओं की शुरुआत आठ मई से होगी। आइपीएस सूर्य कुमार शुक्ल, आइपीएस डीके ठाकुर, असिस्टेंट कमिश्नर जय प्रकाश शुक्ल, एडीएम विपिन मिश्र, एसडीएम सूरज यादव, तहसीलदार लालकृष्ण पटेल, पीसीएस एसके मिश्र जैसे अधिकारी मार्गदर्शन करेंगे।

UPTET news