विशिष्ट बीटीसी बेरोजगारों का नियुक्ति होने तक जारी रहेगा अनशन

लखनऊ: पिछले कई वर्षो से नियुक्ति का इंतजार कर रहे विशिष्ट बीटीसी बेरोजगारों का लक्ष्मण मेला स्थल पर चल रहा अनशन शुक्रवार को भी जारी रहा।
अनशनकारी अरविंद सिंह ने बताया कि 27 मार्च को सुबह से शाम तक बेरोजगार निदेशक से मिलने का इंतजार करते रहे और फिर मंत्री के आदेश को दर किनार निदेशक ने असमर्थता व्यक्त कर टरका दिया। इसके बाद से यहां जारी अनशन 2200 बेरोजगारों की नियुक्ति तक जारी रहेगा। अनशन में साधना तिवारी, ब्रजेश कुमार, आशा राम, रघुराज सिंह, विनोद कुमार, शैलेंद्र, निशा चौधरी, रजनी, हर्ष सिंह, समेत प्रदेश के कई जिलों से आए विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार अनशन में शामिल हुए।

sponsored links:

UPTET news