इलाहाबाद : प्रदेश भर के राजकीय माध्यमिक कालेजों के शिक्षकों के ऑनलाइन
स्थानांतरण के आदेश जारी हो गए है लेकिन, विभाग के पास अभी शिक्षकों के
रिक्त पदों की सूची ही नहीं है।
शिक्षा निदेशक माध्यमिक डा. अवध नरेश शर्मा
ने अब सभी जिला विद्यालय निरीक्षक व मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों से
शुक्रवार शाम चार बजे तक इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। 1शिक्षा निदेशक ने
निर्देश दिया है कि माध्यमिक कालेजों का जोनवार विवरण (महिला/पुरुष) भेजे।
साथ ही कालेजों में स्वीकृत, कार्यरत और रिक्त पदों का ब्योरा भी मांगा
गया है। इस संबंध में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने निर्देश जारी किया था
लेकिन, डीआइओएस ने रिपोर्ट ही नहीं भेजी, ऐसे में अब फिर से निर्देश हुआ है
और कहा गया है कि 20 अप्रैल को शाम चार बजे तक एडी माध्यमिक इलाहाबाद को
अनिवार्य रूप से मुहैया करा दें। यह भी कहा गया है कि प्रवक्ता व सहायक
अध्यापकों की सूची में उल्लिखित विषयों के इतर विषयों का जिक्र न किया जाए।
इस संबंध में 20 अप्रैल को ही वीडियो कांफ्रेंसिंग भी हो रही है, जिसमें
यह सूचना लेकर अफसरों को पहुंचना है।
