Important Posts

Advertisement

द्वितीय काउंसि¨लग में आवेदकों की उमड़ी भीड़

हरदोई : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए दिसंबर 2016 में निकाली गई 12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया की दूसरी काउंसि¨लग कराई गई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में काउंसि¨लग में गहमा गहमी रही।


पिछले एक वर्ष से अधर में लटकी 12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया की फिर से शुरुआत हुई है। शासन के निर्देश पर सोमवार को काउंस¨लग शुरू की गई। जिले में 288 पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति होनी है। पटल प्रभारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 18 से 20 मार्च 2017 को तीन दिवसीय काउंसि¨लग कराई गई थी। जिसमें द्वितीय काउंस¨लग में उन्हीं आवेदकों को काउंस¨लग में भाग लेने की अनुमति दी गई, जिन्होंने प्रथम काउंस¨लग में अपनी उपस्थित दर्ज कराई थी। डायट परिसर में आयोजित काउंस¨लग में दूरदराज से आए आवेदक परेशान रहे वैसे तो वर्ग के आधार पर सामान्य और अनुसूचित जाति व जनजाति के अलग-अलग काउंटर एक कमरे में बनाए गए थे, लेकिन अन्य पिछड़ा वर्ग का काउंटर बरामदे में बनाया गया और आवेदकों को कड़ी धूप में बाहर लाइन में खड़ा कर दिया गया, जिससे महिला व पुरुष आवेदकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। बीएसए मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने भी काउंसि¨लग स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।

UPTET news