Important Posts

Advertisement

गोरखपुर : ‘वाह प्रधान जी! स्कूल को बना दिया बरात घर’, बीएसए ने मांगा स्पष्टीकरण, प्रभारी प्रधानाध्यापक पर हो सकती है कार्रवाई

भटहट क्षेत्र के ग्राम पंचायत महरी में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तिलकोत्सव का कार्यक्रम आयोजित करने के मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। उधर, शनिवार को सारा सामान विद्यालय से हटा लिया गया और साफ-सफाई भी कराई गई।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय महरी में दो दिनों से कमरे पर कब्जा कर टेंट का सामान रखा गया था। पढ़ाई के समय ही बरामदे में गैस सिलेंडर जलाकर खाना पकाया जा रहा था, जिससे खतरे की आशंका बन गई थी। शिक्षकों ने इस मामले में ग्राम प्रधान पर मनमानी का आरोप लगाया था। दैनिक जागरण के 21 अप्रैल के अंक में ‘वाह प्रधान जी! स्कूल को बना दिया बरात घर’ शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस खबर का संज्ञान लेते हुए बीएसए रामसागर पति त्रिपाठी ने स्पष्टीकरण तलब किया है। मामले में विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई हो सकती है

UPTET news