Breaking Posts

Top Post Ad

आज शिक्षामित्र लिखेंगे लखनऊ में क्रांति, शासन के अड़ियल रवैये से शिक्षामित्रों में फैला अंसतोष:आज बनेगी ठोस योजना,धरने को लेकर सुझावों पर चर्चा


  • आज लिखेगे लखनऊ में क्रांति
  • शहीद शिक्षा मित्रों के लिए केंडल मार्च नही करने की नही मिली अनुमति।
  • शासन के अड़ियल रवैये से अंसतोष।
  • 9 बजे कल शिक्षा मित्र कोर कमेटी की बैठक।
  • तीन दिन चले धरने को लेकर बिचार विमर्श हमारी मर्यादा की परीछा न ले सरकार-रितेश द्विवेदी
  • आज बनेगी ठोस योजना,धरने को लेकर सुझावों पर चर्चा।

लखनऊ। शिक्षा मित्रों के धरने को तीन दिन बीत गए सरकार ने कोई ठोस जबाब नही दिया है,इसी को लेकर शिक्षा मित्र कोर कमेटी की बैठक शिक्षा सदन में रविवार को 9 बजे होगी,उग्र आंदोलन की रुपरेखा तैयार की जायेगी,कुछ सुझाव प्रदेश के साथियो ने दिए है उन पर मंथन होगा,लखनऊ में चल रहे शिक्षा मित्रों के ऐतिहासिक प्रदर्शन ने प्रदेश सरकार की नीद उड़ा दी है,सभी शिक्षा मित्र अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पँहुचे,धरना प्रदर्शन की सयोजिका उमा देवी,प्रांतीय सरछक श्याम दुबे,रितेश द्विवेदी ,लीगल एडवाइजर महेश उपाध्याय ने सभी शिक्षा मित्र भाई बहनों से अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुँचने की अपील की है,वही  श्यामजीदूबे , उमादेवी, रितेश द्विवेदी,वी.के.जी, सतीश चंद पाल, कमलाकर राज द्विवेदी, ,रमाकांति त्रिपाठी, दीपाली निगम,युवा महिला मोर्चा की रेखा चौधरी, महेष उपाध्याय लीगल एडवाइजर, कमलेश जायसवाल,, डिम्पल राय, धर्मेन्द्रपाण्डेय,शुभाष दुबे,संतोष तिवारी, के साथ कोर कमेटी की बैठक होगी।
उमा देवी ने प्रदेश के सभी के सभी  शिक्षामित्र अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ धरना स्थल पर पहुचने की अपील की है.

sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Facebook