Important Posts

Advertisement

बेसिक शिक्षा निदेशक की वीडियो कांफ्रेंसिंग आज, इन बिंदुओं पर होगी समीक्षा

इलाहाबाद: बेसिक शिक्षा महकमे के अफसर नए शैक्षिक सत्र में छात्र-छात्रओं के नामांकन आदि की प्रगति जानने को बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे हैं। इसमें योगी सरकार की ओर से शुरू किए जा रहे अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के संचालन में आ रही बाधा पर भी मंथन होगा। बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह अपरान्ह तीन बजे सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से रूबरू होंगे।

अपर शिक्षा निदेशक बेसिक रूबी सिंह ने इस संबंध में एजेंडा जारी किया है। जिसमें स्कूल चलो अभियान की प्रगति, छात्रों का नामांकन, अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की स्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा होगी। शिविर कार्यालय ने हर जिले को निर्देश दिया था कि वह हर दिन नामांकन होने वाले बच्चों की ऑनलाइन रिपोर्ट वेबसाइट पर डाले इसमें कई जिलों ने रुचि नहीं दिखाई है।
यूनिफार्म उपलब्ध कराने को धनराशि आवंटित : प्रदेश भर के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले गरीबी रेखा के ऊपर यानि नान बीपीएल बच्चों को यूनिफार्म उपलब्ध कराने के लिए धनराशि का आवंटन हुआ है। प्रति बालक चार सौ रुपये की दर से सभी जिलों को बीस करोड़ की धनराशि निर्गत की गई है।

sponsored links:

UPTET news