Important Posts

शिक्षा, शिक्षकों की उपेक्षा बर्दास्त नहीं : सुरेश

इलाहाबाद : सरकारी विद्यालयों में घटता संसाधन, शिक्षकों के खाली पद न भरना व वित्तविहीन शिक्षकों को नियमित करने में विलंब होना चिंताजनक है। यह साबित करता है कि सरकार शिक्षा व शिक्षकों की दशा सुधारने को गंभीर नहीं है। शिक्षक भवन में मंगलवार को हुई उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ‘शर्मा गुट’ की
कार्यकारिणी बैठक में शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि यह बातें कहीं। कहाकि शिक्षा व शिक्षकों की उपेक्षा संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। बताया कि शिक्षा की वर्तमान दशा पर पांच अप्रैल को केपी कम्युनिटी सेंटर में शैक्षिक विचार गोष्ठी होगी। संगठन के अध्यक्ष व विधान परिषद में नेता सदन ओम प्रकाश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। विधायक जगवीर किशोर जैन, हेम सिंह पुंडीर आदि भी रहेंगे। वरिष्ठ नेता महेशदत्त शर्मा, कुंजबिहारी मिश्र व सविता मिश्र ने कहा कि संगोष्ठी से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था एवं शिक्षकों के आंदोलन को दिशा मिलेगी।

sponsored links:

UPTET news