1) संकेत मिल रहे हैं कि PNP के प्रस्ताव पर SCERT(संयुक्त निदेशक
प्रशिक्षण, डॉ इश्तियाक अहमद द्वारा) कोई नया कार्यालय ज्ञाप जारी हुआ है
जिसमें 2013 बैच की परसेंटेज अनुरूप डिवीज़न निर्धारित की गई है।
.
*2) परसेंटेज ब्रैकेट ग्रेड्स के सापेक्ष है या अलग यह स्पष्ट नहीं है।*
.
3) यदि ऐसा होता है तो इससे कोर्ट में ग्रेडिंग सम्बन्धी सभी केसेस चाहे 12
बैच की ओर से या 13 की ओर से, खारिज हो जाएंगे। दम नहीं रहेगा।
.
*4) इस निर्णय से एक कांटा फूल में बदल जायेगा। अभी दो कांटे 6ख और नियम
14(1)(a) कांटे ही बने रहेंगे, नियुक्ति पत्र कोर्ट के अधीन जारी होगा।
तैयारी करते रहें।*
.
.
~AG
.
PS: संकेत हैं, पुष्टि नहीं। हमने पिछली कई पोस्ट में कहा है यदि 2013 बैच
के लिए डिवीज़न निर्धारण हो जाता है तो जिस मुद्दे से भर्ती रद्द के कगार पर
आ गयी थी उससे बचा जा सकता है। 15 फरवरी के प्रदर्शन ने भर्ती को बचाया है
पर संकट टला नहीं है। सक्रिय रहे।
sponsored links:
0 Comments