Advertisement

UPPSC: अब आरओ-एआरओ परीक्षा में होंगे हाईटेक इंतजाम, प्रश्न पत्र खोलते और उत्तर पुस्तिकाएं सील होते समय बनेगी वीडियो

इलाहाबाद : प्रदेश के 21 जिलों में आठ अप्रैल को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2017 में किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने को हाईटेक इंतजाम रहेंगे। प्रश्न पत्र को खोलते समय और उत्तर पुस्तिकाओं को सील करते समय वीडियो फोटोग्राफी होगी और परीक्षार्थियों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी।
1सोमवार को में इस परीक्षा की तैयारी पर चर्चा करने के लिए सभी जिलों के नोडल अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें नोडल अधिकारी के तौर पर अपर डीएम शामिल हुए। आयोग से भी हर जिले में भेजने वाले नोडल अधिकारी बैठक में शामिल हुए। आयोग के अफसरों ने तैयारियों से नोडल अधिकारियों को अवगत कराया तथा नियमावली की जानकारी दी। बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय मुख्य गेट पर प्रत्येक अभ्यर्थी की सघन तलाशी ली जाएगी। संवेदनशीलता बनाए रखने के लिए प्रश्न पत्र खोलते समय और परीक्षा खत्म होने पर उत्तर पुस्तिकाओं को सील करते समय वीडियो फोटोग्राफी कराई जाए। चूंकि यूपी बोर्ड परीक्षा के समय से ही सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं इसलिए आरओ-एआरओ परीक्षा भी उसी तरह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। नोडल अधिकारियों ने बताया कि अपने जिलों में सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रत्येक जिले में आयोग से भी एक-एक नोडल अधिकारी भेजे जाएंगे, उनका भी सहयोग करने के लिए कहा गया है।
प्रश्न पत्र खोलते और उत्तर पुस्तिकाएं सील होते समय बनेगी वीडियो
प्रदेश के 21 जिलों में आठ अप्रैल को दो पालियों में परीक्षापरीक्षा रविवार को सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दोपहर की पाली में 2:30 से 3:30 बजे तक होगी। इसके लिए साढ़े पांच लाख अभ्यर्थियों के आवेदन हुए थे। बताया कि परीक्षा में माइनस मार्किंग लागू रहेगी। जगदीश, सचिव, आयोग

sponsored links:

UPTET news