Important Posts

Advertisement

शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में 15 से होगा आपत्तियों का निस्तारण

राब्यू, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के अंतर जिला तबादला प्रक्रिया में अब आपत्ति निस्तारण के निर्देश हुए हैं। असल में जिन शिक्षकों ने अंतर जिला तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, उनकी काउंसिलिंग के बाद सूची वेबसाइट पर अपलोड करके आपत्तियां मांगी गई थी।
उसमें बड़ी संख्या में शिक्षकों ने आपत्तियां की हैं। वह प्रकरण जिला समिति के समक्ष रखे गए। अब परिषद सचिव संजय सिन्हा ने निर्देश दिया है कि तबादले की वेबसाइट 15 से 17 मई को शाम पांच बजे तक खोली जा सकेगी और इस दौरान आवेदन पत्रों में समिति के निर्णय के अनुसार बेसिक शिक्षा अधिकारी संशोधन कर सकते हैं। निर्देश है कि समिति के निर्णय के इतर गुणांक आदि में कोई संशोधन नहीं होगा, अन्यथा बीएसए जिम्मेदार होंगे। इसके बाद तबादला आदेश जारी हो सकते हैं।
आठ लेखाधिकारी इधर से उधर
राब्यू, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा श्रेणी ख के आठ अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें वित्त एवं लेखाधिकारी व कोषाधिकारी शामिल हैं। प्रभावित जिलों में कासगंज, इलाहाबाद, कानपुर देहात, वाराणसी, देवरिया, शाहजहांपुर, सहारनपुर, हमीरपुर आदि शामिल हैं।

UPTET news