Important Posts

Advertisement

172000 शिक्षामित्रों पर आए संकट का समाधान करें सरकार : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ

172000 शिक्षामित्रों पर आए संकट का समाधान करें सरकार
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे से मिला। इस अवसर पर शिक्षामित्र संघ की तरफ से एक ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष को दिया गया।
अपने ज्ञापन में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष सुधाकर तिवारी ने मांग की है कि उत्तर प्रदेश में 172000 शिक्षामित्रों व उनके परिवार के भविष्य के लिए सरकार कुछ ठोस कदम उठाए और मजबूत पैरवी करें। जिससे कि शिक्षामित्रों के ऊपर आए संकट को हटाया जा सके।
अपने ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि आज देश का शिक्षामित्र और उसका परिवार विषम संकट की परिस्थितियों से गुजर रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बाद लगभग 200 शिक्षामित्रों ने आत्महत्या कर लिया है। वहीं तमाम  शिक्षामित्र अवसाद की स्थिति में है। सुधाकर तिवारी ने शीतकालीन सत्र में उनकी मांग और आवाज़ सदन में उठाए जाने का अनुरोध किया है। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि शिक्षामित्र 1999 से विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत है। इसलिए एमएचआरडी की संस्था एनसीटीई के पैरा 4 में संशोधन कर टीईटी से छूट दिलाने दिलाया जाए।

UPTET news