Important Posts

Advertisement

बीएडटेट-2011 : आदेश कराने के लिए 10000-20000 की संख्या दिखाए बिना दिवा स्वप्न ही साबित होगा

एक आवाज- एक पुकार,
अपने वादे पूरे करे सरकार

**********************************
जैसा कि सरकार की सुगबुगाहट और सूत्रों से खबरें आ रही हैं कि सरकार बीएडटेट-2011 के लिए विचार तो कर रही है किन्तु निश्चित नहीं कर पा रही है कि किस स्तर पर कितनी संख्या में (वोट बैंक के हानि लाभ को देखते हुए) कौन सी छोटी से छोटी माँग मान कर मामले को ठंडा किया जाए!!
इस आशांका और अपने उज्ज्वल भविष्य पर उठते प्रश्नचिन्ह को हटाने के लिए 13-14 मई आओ और दिखादो कि हम लोगों की संख्या जीत हार में कितना महत्व रखती है।
सावधान
अभी कुछ भी निश्चित नहीं हुआ है जो कुछ होगा वो हमारे बहुमत पर ही निर्भर होगा।
समस्त अंतरिम आदेशों और नए विज्ञापन पर अड़े रहने और आदेश कराने के लिए 10000-20000 की संख्या दिखाए बिना दिवा स्वप्न ही साबित होगा तो आप सभी की जिम्मेदारी है कि अपने भविष्य की बाधा का ईमानदारी से निराकरण करिए।
**********************************
आदर्श द्विवेदी
औरैया
बीएडटेट जिंदाबाद

UPTET news