Important Posts

Advertisement

टीजीटी-पीजीटी 2011 के रिजल्ट की मांग तेज

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र की ओर से 2016 लिखित परीक्षा तारीख के एलान के बाद अब 2011 के लंबित रिजल्ट की मांग तेज हो गई है। प्रतियोगियों का कहना है कि अन्य परिणाम भी जारी किए जाएं, साथ ही 2018 का नया विज्ञापन भी घोषित हो।

चयन बोर्ड ने बुधवार को एकाएक आपात बैठक करके 2016 की लिखित परीक्षा की तारीखें घोषित कर दीं। गुरुवार को प्रतियोगी छात्र संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक में अगली रणनीति बनाई गई। कहा गया कि 2011 प्रशिक्षित स्नातक व प्रवक्ता के कई विषयों का रिजल्ट रुका है, उसे भी जल्द निकाला जाए। वहीं, 2013 प्रवक्ता इतिहास का अंतिम परिणाम तैयार है। साथ ही 2009-10 में चयनित अतिरिक्त शिक्षकों का समायोजन कार्य जल्द पूरा किया जाए।

UPTET news