Important Posts

Advertisement

राहत : पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा 18 जून से होगी , उप्र लोकसेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम

पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा 18 जून से होगी
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा यानि पीसीएस (मुख्य) परीक्षा 2017 का कार्यक्रम उप्र लोकसेवा आयोग ने जारी कर दिया है। परीक्षा 18 जून से छह जुलाई तक इलाहाबाद और लखनऊ के केंद्रों पर दो पालियों में होगी।
मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित होने से 14032 अभ्यर्थियों को राहत मिली है, क्योंकि इससे पहले कई अभ्यर्थियों की आपत्ति पर मामला हाईकोर्ट पहुंचने से मुख्य परीक्षा पर संकट के बादल छा गए थे।

परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार प्रथम सत्र में सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक और दूसरे सत्र में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक लिखित परीक्षा होगी। केवल सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र परीक्षा दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। सचिव जगदीश ने बताया कि 20 जून 2018 को अनिवार्य विषय की परीक्षा खत्म होने के बाद एक दिन का गैप दिया जाएगा।

’>>उप्र लोकसेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम

’>>छह जुलाई तक इलाहाबाद व लखनऊ के केंद्रों पर होगी
Image may contain: text

UPTET news