राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की तर्ज पर अब
डीएलएड 2017 व बीटीसी के अन्य सेमेस्टर की कॉपियां अब जिला शिक्षा एवं
प्रशिक्षण संस्थान यानि डायट मुख्यालयों पर जांची जाएंगी।
सेमेस्टर
परीक्षाएं दस मई को खत्म हो रही हैं। उसी के साथ उत्तर पुस्तिकाओं को दूसरे
डायटों में भेजने का कार्य तेज होगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव की
मानें तो 20 मई के आसपास मूल्यांकन का कार्य शुरू कराया जाएगा। उनका कहना
है कि तीन लाख अभ्यर्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन परीक्षा नियामक
मुख्यालय पर कराया जाना संभव नहीं है। ऐसे में यह बदलाव किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिन प्रशिक्षुओं की लिखित परीक्षा हो चुकी है उनकी
प्रायोगिक परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में रिजल्ट भी समय पर घोषित करने की
तैयारी है।