Important Posts

Advertisement

408 शिक्षामित्रों को नौ माह बाद मिलेगा मानदेय

सुल्तानपुर। जिले के बेसिक शिक्षा परिषद से संबद्ध 408 शिक्षामित्रों को जल्द मानदेय मिलेगा। शासन ने मानदेय के लिए दो करोड़ 55 लाख रुपया भेजे हैं।
408 शिक्षामित्रों को सितंबर 2017 से मानदेय नहीं मिल रहा था।
मानदेय की मांग को लेकर 408 शिक्षामित्र कई बार बीएसए व लेखाधिकारी कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे। नौ माह से मानदेय न मिलने से शिक्षामित्रों की आर्थिक स्थिति बदहाल हो गई थी।
बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह की मांग पर बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त नियंत्रक ने दो करोड़ 55 लाख की ग्रांट जिले को भेजी है। इस राशि से जिले के 408 शिक्षामित्रों को करीब छह माह का मानदेय मिल सकेगा। मानदेय की राशि मिलने पर शिक्षामित्रों ने खुशी जताई है।

UPTET news