Advertisement

68500 शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा मामले में आज हाई कोर्ट इलाहाबाद में हुई सुनवाई, एनसीटीई की गाइडलाइंस का उल्लंघन करके एक और पात्रता परीक्षा कैसे कोर्ट ने लगाई फटकार, अब सुनवाई कल

Breaking.......
68500अध्यापक लिखित परीक्षा कोर्ट मामले में आज हाई कोर्ट इलाहाबाद में सुनवाई हुई,हमारे सिनिअर अधिवक्ता HN सिंह ने कोर्ट को अवगत कराया कि सरकार विना काउंटर दाखिल किए 27 में परीक्षा कराने जा रही है,और NCTE के गाइडलाइन के अगेंस्ट एक ओर पात्रता परीक्षा लगा रही है
जो कि पूर्णता गलत है,जिसपर कोर्ट ने कहा स्टेट NCTE की गाइडलाइन्स का उलंघन करके एक और पात्रता कैसे लगा सकती है,कल सभी केसों को एक साथ लगाकर कल कोर्ट इस केस की सुनवाई करेगी, कोर्ट ने सभी केस कल लिस्टेड करने के लिए  बोला  है। 27 मई को होने बाली परीक्षा का भविष्य अब कल की हियरिंग पर निर्भर करेगा।
विद्याचरण शुक्ला की याचिका पर हुई यह सुनवाई

UPTET news