9342 एल टी ग्रेड भर्ती हाई कोर्ट अपडेट।।।
एल टी ग्रेड भर्ती में आज 3.10 बजे केस की सुनवाई शुरू हुई जो की 4 बजे तक चलती रही।हमारी तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अशोक खरे जी ने पक्ष रखा और मान बहादुर जी ने उन्हें असिस्ट किया
श्री अशोक खरे साहब ने हमारी तरफ से बहस पूरी कर दी है। अब कल सरकारी वकील की बारी है बहस करने की । सरकारी वकील की तरफ से बोला गया कि सोमवार को लगा दीजिये जिसका विरोध खरे साहब ने किया और जज साहब ने भी हमारे केस को प्राथमिकता देते हुए कल के लिए पुनः रखा है ।कल संभवतः फैसला आ जायेगा।