इलाहाबाद : विज्ञापन संख्या 46 के तहत सहायक आचार्य पद पर भर्ती के लिए
साक्षात्कार में शिक्षा शास्त्र में एमएड की उपाधि को उच्चतर शिक्षा सेवा
आयोग ने अमान्य कर दिया है।
आयोग का कहना है कि सहायक आचार्य शिक्षाशास्त्र
के लिए केवल वही अभ्यर्थी साक्षात्कार में प्रविष्ट हो सकेंगे जिन्होंने
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग/राज्य सरकार की ओर से निर्धारित अन्य शर्ते पूरी
करते हुए मॉस्टर ऑफ आर्ट्स इन एजुकेशन में उपाधि प्राप्त की हो। अशासकीय
कॉलेजों में सहायक आचार्य पद के लिए विज्ञापन 46 के तहत नौ विषयों के
साक्षात्कार उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में सात मई से शुरू हुए हैं। यह
साक्षात्कार शिक्षाशास्त्र, अंग्रेजी और संस्कृत विषयों के कोडवार हो रहे
हैं। इसमें शिक्षाशास्त्र विषय के लिए वे अभ्यर्थी भी साक्षात्कार देने
पहुंच रहे हैं जो कि मास्टर ऑफ आर्ट्स इन एजुकेशन विषय में स्नातकोत्तर न
होकर मास्टर ऑफ एजुकेशन (एमएड) उपाधि धारक हैं। जिन्हें आयोग ने अर्ह नहीं
माना है। सचिव वंदना त्रिपाठी ने यह जानकारी दी है।
