Important Posts

सीएम योगी से वार्ता के बाद उर्दू अभ्यर्थियों धरना स्थगित किया, मिला आश्वासन

आलमबाग के इको गार्डेन में कई दिन से धरना दे रहे टीईटी उर्दू पास अभ्यर्थियों ने सीएम से वार्ता कराने के आश्वासन पर गुरुवार को धरना स्थगित कर दिया।
एसीएम तृतीय आनंद सिंह ने धरना स्थल पर जाकर मोअल्लिम ए उर्दू एसोशिएसन के पदाधिकारियों से मुलाकात कर धरना खत्म करने की बात कही। अभ्यर्थी सीएम से वार्ता की मांग कर रहे थे। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से अगले हफ्ते वार्ता कराने का भरोसा दिलाया। अभ्यर्थी मान गए और उन्होंने फिलहाल धरना स्थगित कर दिया।

एसोसिएशन के प्रदेश सचिव मजीद खान कहना है कि यदि उनकी वार्ता नहीं करायी गई तो वो सड़कों पर उतरेंगे।-

UPTET news