Important Posts

प्रदेश के दो लाख डीएलएड व बीटीसी प्रशिक्षुओं की सेमेस्टर परीक्षा शुरू

इलाहाबाद : प्रदेश भर के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानि डायट व तमाम निजी कालेजों में मंगलवार से सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। इसमें डीएलएड 2017 प्रथम सेमेस्टर, 2013, 2014 व 2015 के अवशेष अनुत्तीर्ण के करीब दो लाख प्रशिक्षु परीक्षा दे रहे हैं।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एक साथ परीक्षा शुरू हुई है। परीक्षा शांतिपूर्ण व नकल विहीन होने की सूचना जिलों से मिल रही है। एससीईआरटी निदेशक संजय सिन्हा ने पिछले दिनों डीएम को इस संबंध में निर्देश जारी किए थे, इससे परीक्षाओं की निगरानी में जिला प्रशासन भी सक्रिय रहा है। यह इम्तिहान तीन मई तक चलेगा। इसके बाद अन्य प्रशिक्षुओं का इम्तिहान 10 मई तक होगा।

UPTET news