इलाहाबाद : उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में विज्ञापन 46 के तहत
तीन विषयों के साक्षात्कार 31 मई तक होंगे। इसकी शुरुआत सात हो चुकी है।
फिलहाल एजुकेशन, संस्कृत और अंग्रेजी विषय के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार
लिए जा रहे हैं। इसके लिए पांच बोर्ड गठित किए गए हैं।
1आयोग ने नौ विषयों
के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम पिछले महीने जारी किया था। इसके लिए
अभ्यर्थियों के अनुक्रमांकवार तारीखें तय कर दी गईं। प्रथम चरण में 31 मई
तक केवल तीन विषय एजुकेशन, संस्कृत और अंग्रेजी के अभ्यर्थी बुलाए गए हैं।
आयोग में पांच बोर्ड अभ्यर्थियों से साक्षात्कार ले रहे हैं और प्रत्येक
बोर्ड में 16 अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है। अभ्यर्थियों से उनके विषय
के अलावा समसामयिक मुद्दों पर भी जानकारी पूछी जा रही है। मंगलवार को आयोग
में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक साक्षात्कार हुए। इस दौरान अभ्यर्थियों
में उत्साह का माहौल है।