Important Posts

Advertisement

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती: याचिका में विषयों की अर्हता पर उठाए थे सवाल

इलाहाबाद : हाईकोर्ट पहुंचे याची ने विषयों की अर्हता को लेकर आयोग पर सवाल उठाए थे तो एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के पूर्व में 9342 पदों पर लिए गए आवेदन में शामिल अभ्यर्थियों ने आयु सीमा की गणना को लेकर अपनी व्यथा बताई थी।
नए विज्ञापन की उम्र की गणना में यह अभ्यर्थी 40 साल से अधिक होने से परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो रहे हैं, हाईकोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए परीक्षा में शामिल करने का आयोग को निर्देश दिया है। कई दिनों से एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख टलने व नई तारीख घोषित होने को लेकर अभ्यर्थियों में असमंजस था जिसे मंगलवार को आयोग ने दूर करते हुए 24 जून को परीक्षा की तारीख घोषित कर दी। आयोग के सचिव जगदीश की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

UPTET news