Important Posts

Advertisement

'माले' ने प्रदर्शन कर रहे बीएड-टीईटी अभ्यर्थियों पर हुई लाठीचार्ज की निंदा की, शासन से जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) की राज्य इकाई ने मंगलवार को राजधानी में प्रदर्शन कर रहे बीएड टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। भाकपा (माले) की ओर से जारी विज्ञप्ति में राज्य स्थायी (स्टैंडिंग) समिति सदस्य अरुण कुमार ने कहा कि अध्यापक के रूप में भर्ती करने की मांग पर लंबे समय से आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं की समस्या को हल करने के बजाय लगातार टाला जा रहा है।

उन्होंने आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज को अलोकतांत्रिक व दमनकारी बताते हुए कहा कि पुलिस ने महिलाओं की भी बर्बर पिटाई की। उन्होंने कहा कि योगी सरकार रोजगार व नौकरियां देने के मामले में ठोस काम की जगह कोरी बयानबाजी कर रही है। उन्होंने लाठीचार्ज करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

UPTET news