Important Posts

Advertisement

मनपसंद तैनाती के लिए चयनित शिक्षिकाओं ने लाक किए स्कूल

गोंडा। 12460 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत काउंसलिंग कराने के बाद मेरिट के जरिए चयनित की गई महिला व दिव्यांग शिक्षिकाओं को परिषदीय स्कूलों में तैनाती देने के लिए मंगलवार को स्कूल के विकल्प लिए गए।
पंतनगर स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर आयोजित काउंसलिंग में 373 महिला व दिव्यांग शिक्षिकाओं ने अपने पसंद के मुताबिक स्कूल लाक किए। पुरुष वर्ग के चयनित शिक्षकों को रोस्टर के अनुसार स्कूलों में तैनाती दी जाएगी। बुधवार को इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।

12460 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले के परिषदीय स्कूलों में 788 शिक्षकों की तैनाती की जानी है। हाल ही में शिक्षकों के चयन के लिए काउंसलिंग कराने के बाद मेरिट सूची जारी की है।

चयनित शिक्षकों को एक मई तक नियुक्ति पत्र दिन जाने का निर्देश था। मेरिट के जरिए चयनित महिला व दिव्यांग शिक्षिकाओं से तैनाती के लिए मंगलवार को स्कूलों के विकल्प भराए गए।

स्कूलों का विकल्प भरने के लिए 353 महिलाओं व दिव्यांगों को बुलाया गया था। महिलाओं को स्कूलों के चयन में आसानी हो इसके लिए करीब 1150 स्कूलों में रिक्त 1700 पदों के विकल्प खोले गए थे।

बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय ने अपनी मौजूदगी में महिला व दिव्यांग शिक्षिकाओं से स्कूलों के विकल्प भरवाए। चयनित महिला शिक्षिकाओं ने अपने सुविधा के अनुसार स्कूलों का चुनाव कर उन्हें लाक किया।

काउंटर पर खंड शिक्षा अधिकारी यज्ञ नरायन वर्मा, एसपी सिंह, अश्विनी प्रताप सिंह, डीसी एमडीएम गणेश गुप्ता के साथ अवधेश त्रिपाठी, अरविंद कुमार, जन्मेजय सिंह मौजूद रहे।

चयनित किए गए पुरुष शिक्षकों की तैनाती रोस्टर के मुताबिक की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बुधवार को सभी चयनित अध्यापकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।

12460 शिक्षक भर्ती के तहत शिक्षक पद पर चयनित हुए गैर जिलों के आवेदकों को नियुक्ति पत्र का वितरण नहीं किया जाएगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में पहले जिले के चयनित शिक्षक शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

बीएसए ने बताया कि चयनित होने वाले सभी शिक्षकों के नियुक्ति पत्र तैयार कर लिए गए हैं लेकिन गैर जिलों के आवेदकों को नियुक्ति पत्र के लिए सात मई तक का इंतजार करना होगा।

गोंडा। 12460 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को एक ही जिले से आवेदन करना था। भर्ती के जारी विज्ञप्ति में इसका स्पष्ट उल्लेख भी था।

बावजूद इसके कुछ अभ्यर्थियों ने दो जिलों से आवेदन कर दिया। अब इन आवेदनों के निरस्त होने का खतरा बढ़ गया है। इस प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी जेबी सिंह ने बेसिक शिक्षा परिषद के निदेशक से मार्गदर्शन मांगा हैं।

UPTET news