मांगों को लेकर शिक्षामित्रों ने भरी हुंकार , समान कार्य समान वेतन सहित चार प्रमुख मांगों के समर्थन में नारेबाजी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : काफी समय धैर्य रखने के बाद शिक्षामित्र अपनी मांगों को लेकर फिर मुखर हो गए। तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन के पहले दिन शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय में एकत्र होकर हुंकार भरी। समान कार्य समान वेतन सहित चार प्रमुख मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।

आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय परिसर स्थित प्राथमिक विद्यालय में डेरा जमाया। अध्यक्ष अनुराग पांडेय ने कहा कि संशोधित अध्यादेश लाकर सहायक अध्यापक पद पर शिक्षामित्रों को बहाल किया जाएगा। 62 वर्ष तक सेवा की नियमावली, शिक्षामित्रों के मृतक आश्रितों को सरकारी नौकरी, शिक्षामित्रों पर दर्ज फर्जी मुकदमों को वापस लिए जाने की मांग उठाई गई। बीएसए अनिल कुमार से मिलकर मांगपत्र दिया। 1754 शिक्षामित्रों को मानदेय प्रस्ताव


बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 2018-19 की कार्ययोजना व बजट में 1754 शिक्षामित्रों को मानदेय के लिए प्रावधान प्रस्तावित कर दिया गया है। गत वर्ष की गई त्रुटि के कारण ही इस समय 1754 के बजाय 1079 शिक्षामित्रों का बजट आ रहा। धरने में दीपक भास्कर, धर्मेश पाल, संजय मिश्रा, नागेश गंगवार आदि मौजूद रहे।

UPTET news

Advertisement