Advertisement

DELED: डीएलएड को डिप्लोमा भी मान्य, शासन ने डीएलएड 2018 की शैक्षिक अर्हता में किया बदलाव

इलाहाबाद: परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव के प्रस्ताव पर शासन ने डीएलएड 2018 की शैक्षिक अर्हता में भी बदलाव किया है। यूपी बोर्ड व सीबीएसई का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट व समकक्ष परीक्षा पहले से मान्य है।
यूपी बोर्ड ने 20 मई 2016 को इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 के विनियमों में संशोधन कर प्राविधिक शिक्षा परिषद उप्र से संचालित तीन वर्षीय डिप्लोमा को भी इंटर के समकक्ष मान्यता दी है। अब डीएलएड के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही यूपी बोर्ड व सीबीएसई की ओर से अमान्य और यूजीसी की ओर से फर्जी घोषित विश्वविद्यालय की स्नातक डिग्री मान्य नहीं होगी। एक या दो वर्षीय स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी पात्र नहीं होंगे।

UPTET news