Important Posts

Advertisement

TGT-PGT: अब मा. शिक्षा में शिक्षकों के खाली पद दूसरे स्रोत से नहीं भरे जा सकेंगे

अब मा. शिक्षा में शिक्षकों के खाली पद दूसरे स्रोत से नहीं भरे जा सकेंगे
माध्यमिक शिक्षा शिक्षकों के खाली पदों को दूसरे स्रोत से नहीं भरेंगे 
सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में खाली पदों की सूचना उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को भेजने के बाद डीआईओएस सुनिश्चित करेंगे की वह पद किसी दशा में दूसरे स्रोत (मृतक आश्रित, पदोन्नति आदि) से नहीं भरा जाए। चयन बोर्ड के अध्यक्ष वीरेश कुमार ने शुक्रवार को सभी डीआईओएस के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग में निर्देश दिये।.

एनआईसी इलाहाबाद से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर रहे अध्यक्ष ने कहा कि शासन की ओर से निर्धारित जनशक्ति के अनुसार शुचितापूर्णक एवं सावधानीपूर्वक अधियाचनों (खाली पद) का परीक्षण करने के बाद ही समयबद्ध तरीके से भेजें ताकि विसंगतिपूर्ण स्थिति का सामना न करना पड़े। एक बार अधियाचन भेजने के बाद यथासंभव संशोधन न भेजे जाएं।अधियाचन के सापेक्ष ही अभ्यर्थियों का चयन होता है इसलिए अनिवार्य रूप से चयनित अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण कराया जाए। .

यदि इसमें विद्यालय प्रबंधतंत्र हीला-हवाली करता है तो उनके खिलाफ चयन बोर्ड अधिनियम एवं नियमावली में दी गई व्यवस्था के अनुसार कार्रवाई की जाए। टीजीटी (सहायक अध्यापक)-पीजीटी 2011 और 2016 के खाली पदों का दोबारा सत्यापन कर उसकी रिपोर्ट जल्द भेजने के निर्देश दिये। .

' माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने दिए निर्देश.

' एडेड कॉलेजों में शिक्षकों के अधियाचित पदों का सत्यापन मांगा.

UPTET news