Important Posts

Advertisement

UPPSC: आयोग का परीक्षा विभाग और रिकार्ड रूम सीबीआइ के नियंत्रण में

इलाहाबाद : पीसीएस 2015 परीक्षा में व्यापक पैमाने पर खामियां पकड़ने के बाद सीबीआइ ने आयोग के परीक्षा विभाग और रिकार्ड रूम को ही अपने कब्जे में ले लिया है। मंगलवार से सीबीआइ ने आयोग में अभिलेख परीक्षण की जो कार्यवाही शुरू की वह बुधवार को भी जारी रही।
यहां तक कि आयोग में रात को भी टीम रुकी रही। खास बात यह है कि सीबीआइ के अधिकारी अब आयोग कर्मियों से रिकार्ड तलब करने की बजाए खुद ही उसे प्राप्त कर रहे हैं।
आयोग में डेरा जमाए सीबीआइ अफसरों की टीमें बड़ी तेजी से अभिलेखों का परीक्षण करने में जुट गई हैं। इनमें तीन महिला डिप्टी एसपी भी शामिल हैं। जांच अधिकारियों के साथ आयोग में किसी विरोध से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगी है।
भर्तियों के रिकार्ड काफी अधिक हैं, फाइलें और कापियां लाखों की संख्या में हैं। परीक्षाओं की पूरी प्रक्रिया की जांच होनी है, इसलिए सीबीआइ ने विशेषज्ञों की संख्या बढ़ाई है।

UPTET news