Important Posts

Advertisement

UPTET 2017: टीम रिज़वान अंसारी की याचिका जल्द ही रजिस्टर्ड होकर मिलेगी सुनवाई की तारीख

चूंकि टीम की याचिका लीडिंग याचिका थी। जिसमे कुल 104 याची थे। इसमे से वे साथी पिटीशनर बने जो फेल थे। शेष को बतौर पार्टी जोड़ा गया है। नामो की संख्या ज्यादा होने से कल SLP न0 अलॉट नही हो पाया था। आज रजिस्ट्री ने पूरा काम कर लिया है। सभी 104 नाम शो होने लगे। थोड़ी ही देर में slp रजिस्टर्ड होकर सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हो जाएगी।

जो भी साथी अन्य याची के रूप में जुड़े है वो भी जल्द परमिशन टू फ़ाइल/अन्य तरीके से इसी याचिका में बंच कर दिए जाएंगे। ताकि किसी भी याची का हित प्रभावित न हो।
आप सभी परेशान न हों जितनी चिंता आप सभी को सुनवाई की है उससे कहीं ज्यादा टीम को है। कोशिश है कि सोमवार को केस मेंशन करवाकर उसके अगले दिन सुनवाई करवा ली जाय।

चूंकि सरकार जानती थी रिज़वान टीम सुप्रीम कोर्ट जरूर जाएगी इसीलिए उसने कोर्ट में कैविएट लगा रखी थी। प्रक्रिया अनुसार जब तक कैविएट क्लियर नही कर ली जाती(सरकार को सूचना) तब तक सुनवाई की तारीख नियत नही होती। पूरी सरकार की निगाह टीम रिज़वान पर ही है। हम लोग टेट के साथ साथ पूरे शाषन सत्ता से लड़ रहे हैं।इसलिए धैर्य रखें क्योंकि....
*★लड़ने वाले ही जीतते हैं।*
©टीम रिज़वान अंसारी।।।

UPTET news