Important Posts

Advertisement

12460 शिक्षक भर्ती की संशोधित मेरिट जारी

जासं, कसेसर (बलिया) : जिलाधिकारी भवानी ¨सह खंगारौत के आदेश पर बेसिक शिक्षाधिकारी ने शुक्रवार को 12460 शिक्षक भर्ती का संशोधित कट आफ मेरिट जारी कर दिया।
नई कट आफ मेरिट जारी होते ही अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। शनिवार को आरीपुर सरयां में बैठक कर जिलाधिकारी को आभार जताया। इस भर्ती में मल्टीपल आवेदक भूतपूर्व सैनिक व रिर्जव सीट का पूर्व में जारी कट आफ में काफी त्रुटि हो गई थी। इसके बाद से अभ्यर्थियों ने लगातार जिलाधिकारी से संशोधित कट आफ मेरिट जारी करने के लिए गुहार लगाया था। इस दौरान विजय विश्वकर्मा, शोभा यादव, पूजा गुप्त, अमित कुमार, संघ्या यादव, रामजी यादव, प्रियंका, राशिदअली मौजूद थे। संचालन लालबचन यादव ने किया।

UPTET news