इलाहाबाद : डीएलएड यानि पूर्व बीटीसी 2018 के लिए गुरुवार शाम छह बजे
पंजीकरण का कार्य पूरा हो गया है। चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रवेश
पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वहीं, तीन लाख से अधिक ने अंतिम रूप से
आवेदन कर दिया है।
हालांकि शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख दो जून
है।1डीएलएड 2018 सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन का कार्य 11 मई से शुरू हुआ।
गुरुवार शाम छह बजे पंजीकरण पूरा हो गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी
सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि चार लाख तीन हजार 110 अभ्यर्थियों ने
रजिस्ट्रेशन कराया है।1 वहीं, तीन लाख तीन हजार 689 ने अंतिम रूप से आवेदन
कर दिया है। इसमें 9876 दिव्यांग अभ्यर्थी शामिल हैं। अब दो जून को शुल्क
जमा करने व आवेदन का अंतिम रूप से प्रिंट निकालना है, उसी दिन सही तस्वीर
सामने आएगी। ज्ञात हो कि प्रदेश के डायट व निजी कालेजों में दो लाख 11 हजार
से अधिक सीटें हैं।
