हाईकोर्ट का रुख करने लगे निजी कॉलेजों के प्रबंधक
सरकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक शिक्षक के लिए अनिवार्य प्रशिक्षण डीएलएड है। यूपी में नये सत्र के लिए तकरीबन 350 कॉलेजों ने संबद्धता के लिए आवेदन किया है। संबद्धता के लिए बैठक हो चुकी है और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के माध्यम से प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। 2818 सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में डीएलएड की कुल 211550 सीटें हैं। प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 10600 और 2751 निजी कॉलेजों में 200950 सीटें हैं। 350 कॉलेजों में से 300 को भी मंजूरी मिलती है तो प्रत्येक कॉलेज में 50 सीट के हिसाब से 15000 सीटें बढ़ जाएंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि संबद्धता का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। डीएलएड में दाखिले के लिए 303689 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।.
