Important Posts

Advertisement

मुक्त विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश शुरू, सत्र जुलाई-2018 की प्रवेश प्रक्रिया मंगलवार से हुई शुरू

इलाहाबाद : उत्तर प्रेदश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के सत्र जुलाई-2018 की प्रवेश प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने विश्वविद्यालय केप्रवेश अनुभाग में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का उद्घाटन किया व प्रवेश विवरणिका का विमोचन भी किया।
विश्वविद्यालय पहुंचे कई छात्र-छात्रओं को ऑनलाइन प्रवेश दिया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने कहा कि सूचना एवं तकनीक केइस युग में विश्वविद्यालय ने छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर प्रवेश की ऑनलाइन व्यवस्था की है। वर्तमान में यह विश्वविद्यालय 800 से अधिक अध्ययन केंद्रों व 11 क्षेत्रीय केंद्रों के माध्यम से 98 विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रम चला रहा है। विश्वविद्यालय ने प्रवेश, परीक्षा, स्व-अध्ययन सामग्री, अंकपत्र, अधिन्यास आदि समस्त गतिविधियों को ऑनलाइन कर दिया गया है।

UPTET news