Advertisement

अन्तर्जनपदीय तबादले के तहत 250 शिक्षक हुए कार्यमुक्त, पर जनपद में आगमन शून्य

संसू, गोंडा : बेसिक शिक्षा विभाग के अंतरजनपदीय स्थानांतरण का लाभ पाने वाले शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जा रहा है। पिछले दो दिनों में 250 शिक्षकों को रिलीव किया गया है। हालांकि अभी स्थानांतरण के फलस्वरूप जिले में आने वाले अध्यापकों की संख्या शून्य है, यह चिंता का विषय है।
बहरहाल अभी रिलीव करने की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। शुक्रवार को 100 शिक्षक अपने गृह जनपद के लिए रिलीव हुए। 1बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर ब्लॉक संसाधनों से भेजे गए अभिलेखों की जांच करते हुए सभी को कार्यमुक्त कर दिया गया है, लेकिन अब तक शिक्षकों का आगमन नहीं हुआ है। हालांकि स्थानांतरित स्थल में ज्वॉइन करने की तिथि 28 जून तक है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि जिन शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है, उनको रिलीव किया जा रहा है। अभी ज्वॉइन करने वाले नहीं आ रहे हैं

UPTET news