Important Posts

Advertisement

शाहजहांपुर: अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए 300 शिक्षक कार्यमुक्त, मूल प्रमाण पत्र लौटाए

शाहजहांपुर : अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए साल भर से प्रतीक्षारत 300 शिक्षक व शिक्षिकाओं की मन की मुराद शुक्रवार को पूरी हो गई। बीएसए ने उन्हें कार्यमुक्त करने कर दिया। कार्यालय से सभी को बीटीसी समेत मूल प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
जब शिक्षकों को मनपसंद तैनाती का आदेश मिला तो उनके चेहरे खिल उठे। एक दूसरे को शिक्षकों ने बधाई भी दी। कइयों ने मिठाइयां बांटकर खुशी जताई। शासन ने अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए 2017 में प्रक्रिया शुरू की थी। फरवरी से अप्रैल तक आवेदन, काउंसलिंग व प्रत्यावेदन की प्रक्रिया चली। जून में तबादल सूची जारी की गई। जनपद से 536 शिक्षकों का तबादला हुआ। सोमवार से अब तक 363 अध्यापकों ने नेट से डाउनलोड ट्रांसफार्मर आर्डर के साथ आवेदन किया। बीएसए ने 300 शिक्षकों को रिलीव कर दिया। इस दौरान सभी को उनका विशिष्ट बीटीसी के मूल प्रमाण के साथ अन्य जमा अभिलेख भी तबादला आदेश के साथ दे दिए गए। 1जूनियर हो जाएंगे लेकिन वेतन कम नहीं होगा: मनपसंद के जिले में जाने वाले शिक्षक वहां जूनियर हो जाएंगे। उनकी सर्विस को 2018 से जोड़कर मेरिट तय की जाएगी। इससे उन्हें समय से पदोन्नति में समस्या होगी, लेकिन किसी का वेतन कम नहीं होगा। बीएसए राकेश कुमार ने बताया कि जिला स्तर पर शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तय होती है।

UPTET news