लखनऊ। नियुक्ति की मांग कर रहे टीईटी उर्दू पास अभ्यर्थियों ने सोमवार को
धरना स्थल पर नमाज पढ़ी। उसके सभी ने सामूहिक रूप से रोजा अफ्तार किया।
टीईटी उर्दू पास मोअल्लिम-ए- उर्दू एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष उम्मे सफिया
फरीदी का कहना है कि जब तक सरकार चार हजार उर्दू शिक्षकों की भर्ती
प्रक्रिया शुरू नहीं करती। अभ्यर्थी धरने के साथ रोजा अफ्तार भी जारी
रखेंगे।
सोमवार को उर्दू अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मण्डल से बेसिक शिक्षा मंत्री
अनुपमा जायसवाल की वार्ता के बाद सभी अभ्यर्थी के आलमबाग के इको गार्डेन
स्थित धरना स्थल पर वापस आ गए थे। मंगलवार को सभी अभ्यर्थियों ने नमाज पढ़ी
और शाम रोजा अफ्तार किया।