Important Posts

Advertisement

पहली बार राजकीय शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानांतरण: सीएम ने जारी की तबादला सूची, 581 माध्यमिक शिक्षकों को मिली मनचाही तैनाती

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पहली बार ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाते हुए राजकीय इंटर कालेजों में कार्यरत 581 शिक्षकों के तबादले कर दिए। विभाग के लिए ऐतिहासिक माने जा रहे इस अवसर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद भी मिला।
उन्होंने पंचम तल स्थित अपने कार्यालय से इस सूची को खुद जारी किया। वेबसाइट पर उनके क्लिक करते ही आवेदकों के मोबाइल में तबादले के मैसेज पहुंच गए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, राज्यमंत्री संदीप सिंह सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।1अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा संजय अग्रवाल ने बताया कि तबादलों की प्रक्रिया ऑनलाइन होने से शिक्षकों को एक बार भी मुख्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ी। उन्हें घर बैठे ही तबादले का आदेश मिल गया। ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को 1412 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इनमें परीक्षण के बाद 710 आवेदन उपयुक्त पाए गए। अधिक गुणांक वाले 581 शिक्षक/शिक्षिकाओं का स्थानांतरण किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसी व्यवस्था की गई है कि कोई भी विद्यालय शिक्षक विहीन न रहे। प्रत्येक विद्यालय में कम से कम दो शिक्षक अवश्य रहने की व्यवस्था की गई है। तबादले की प्रक्रिया 10 मई से प्रारम्भ हुई तथा छह जून को पूर्ण हुई। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक साहब सिंह निरंजन, उप निदेशक विकास श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रथम वरीयता में 432 शिक्षकों की नियुक्ति : आवेदकों से पांच इच्छित विद्यालयों के विकल्प मांगे गए थे। इनमें 432 शिक्षकों को प्रथम वरीयता वाले विद्यालयों में स्थानांतरित किया गया। दूसरी वरीयता में 89 और तीसरी वरीयता में 39 शिक्षकों को नियुक्ति मिली।

सैनिकों की पत्नियों को 100 नंबर का वेटेज : विभाग ने ऐसे आवेदक जिनकी पत्नी या पति सेना में तैनात हों, को सौ नंबर का वेटेज दिया है। यदि पति और पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं तो उन्हें भी सौ नंबर का वेटेज दिया गया।

UPTET news