Important Posts

Advertisement

68500 शिक्षक भर्ती की उत्तरकुंजी आज वेबसाइट पर देखिए

इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा की उत्तरकुंजी बुधवार अपरान्ह से अभ्यर्थी देख सकेंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने इसका विज्ञापन जारी कर दिया है। उत्तर कुंजी पर नौ जून को शाम छह बजे तक आपत्तियां ली जाएंगी।
आपत्ति का साक्ष्य न होने या फिर ई-मेल के अलावा किसी अन्य माध्यम से भेजने पर प्रकरण निरस्त कर दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा बीते 27 मई को हुई थी। उसकी उत्तरकुंजी जारी करने का विज्ञापन सचिव ने मंगलवार को जारी कर दिया है। परीक्षा से संबंधित प्रश्न पुस्तिका के चारों सीरीज की उत्तरमाला वेबसाइट https://upbasiceduboard.gov.in/ पर बुधवार अपरान्ह से दिखेगी। सचिव ने बताया कि यदि किसी को प्रश्नों के जवाब पर आपत्ति है तो वह नौ जून की शाम छह बजे तक ई-मेल आइडी ंassistantteachersexam@gmail.com पर भेज सकता है। आपत्ति के साथ साक्ष्य लगाना अनिवार्य है। यही नहीं सचिव ने आपत्तियों का साक्ष्य लेने की शर्ते भी तय की हैं। साक्ष्य के रूप में एनसीईआरटी, माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा 12 तक की अधिकृत प्रकाशकों की पुस्तकें, कक्षा एक से आठ तक की बेसिक शिक्षा परिषद की पुस्तकें ही मान्य होंगी। इसके अलावा किसी अन्य पुस्तक के साक्ष्य पर विचार नहीं होगा।

UPTET news