Important Posts

Advertisement

डिजिटल इंडिया की राह सुगम करेगा रेलवे: अब रेलवे के वाई-फाई से होगी पढ़ाई-किसानी

डिजिटल इंडिया की राह सुगम करने के लिए रेलवे अपने छोटे-बड़े सभी स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। देश में करीब छह हजार स्टेशनों को वाई-फाई सुविधा से लैस किया जाएगा। छोटे स्टेशनों के पास के गांवों में भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इसका इस्तेमाल किसान, गरीब और विद्यार्थी कर सकेंगे। इससे जहां बच्चों को जहां पढ़ाई में सहूलियत होगी, वहीं किसान खेती-किसानी के आधुनिक तरीके सीख सकेंगे।1केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का इस समय पूरा फोकस डिजिटलीकरण पर है। सुविधाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है, ताकि बिचौलिये खत्म हों। इसी कड़ी में गांव-गिरांव में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। रेलवे भी इसी दिशा में अहम रोल अदा करता नजर आ रहा है। सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा इस दिशा में बड़ी पहल होगी। इससे गरीब लोग सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकेंगे। किस योजना के लिए क्या पात्रता है, कहां पर संपर्क करना चाहिए, कैसे लाभ मिलता है इससे जुड़ी एक-एक जानकारी उन्हें मोबाइल पर मिल जाएगी। वाई-फाई की सुविधा होने से उन्हें इंटरनेट के लिए पैसा खर्च नहीं करना होगा। मेधावी छात्रों के लिए भी यह सौगात अहम होगी। 1उल्लेखनीय है कि इस बार सिविल सर्विसेज में दक्षिण भारत के एक ऐसे युवा ने भी बाजी मारी है, जिसने अपनी पढ़ाई रेलवे स्टेशन के वाई-फाई सुविधा से मोबाइल पर की थी।

UPTET news