सीएम योगी के प्रमुख सचिव पर रिश्वत मांगने का आरोप, राज्यपाल राम नाईक ने कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

लखनऊ : योगी सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए बुधवार को बड़ा कदम उठाते हुए दो जिलों के डीएम और कई अफसरों को निलंबित कर दिया, लेकिन इसी दिन मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर रिश्वत मांगने का आरोप चर्चा में आ गया।
हरदोई में पेट्रोल पंप खोलने में आ रही रुकावट दूर करने के लिए उन पर 25 लाख रुपये मांगे जाने के आरोप हैं। महत्वपूर्ण यह है कि शिकायत मिलने के बाद राज्यपाल राम नाईक ने कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिख दिया। जबकि भाजपा ने शिकायतकर्ता पर पार्टी की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दे दी है।

UPTET news