Important Posts

शिक्षामित्रों ने फूंका सपा नेताओं का पुतला

बिजनौर : समायोजित शिक्षक व शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के कानूनी सलाहाकार आनंद जंघाला को झूठे मुकदमें में फंसाए जाने के विरोध में शिक्षामित्रों ने गुरुवार को सपा के नेताओं का पुतला फूंका।


एजाज अली हाल में आयोजित बैठक में प्रदीप धीमान ने कहा कि संगठन के कानूनी सलाहकार आनंद जंघाला को कुछ लोगों द्वारा झूठे मुकदमें में फंसाया जा रहा है। जबकि वास्तव में बलवंत ¨सह एडवोकेट एवं उनके पुत्र राहुल काकरान ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट व फाय¨रग की। फाय¨रग में एक मुवक्किल के घुटने में गोली लगी, जिसका उपचार मेरठ स्थित अस्पताल में चल रहा है। आरोप है कि बलवंत ¨सह एडवोकेट के समर्थन में सपा नेताओं में पूर्व मंत्री मूलचंद चौहान, विधायक नईमुलहसन, पूर्व मंत्री स्वामी ओमवेश, विधायक तसलीम अहमद, पूर्व सांसद यशवीर ¨सह, विधायक मनोज पारस, सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव, लोकदल जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी बुधवार को जिलाधिकारी से मिले थे। उनके इस कृत्य से शिक्षामित्रों में रोष है। इसके उपरांत शिक्षामित्र सपा कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने उक्त सपा नेताओं का पुतला फूंक विरोध जताया। साथ ही सपा, कांग्रेस एवं लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्षों का पुतला बिना फूंके ही उनके कार्यालय के सामने रख रोष व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष प्रदीप धीमान ने की। संचालन दुष्यंत कुमार ने किया। पुतला फूंकने वालों में जितेंद्र कुमार, मनोज राठी, मनोज कुमार, अवधेश कुमार, अजीम अहमद, जावेद, अर¨वद कुमार, पल्लवी आदि मौजूद रहे।

UPTET news