इलाहाबाद : जनपद के शासकीय-अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन मान्यता
प्राप्त विद्यालयों की जुलाई से पढ़ाई सीसीटीवी की निगरानी में होगी। जिला
विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने वर्तमान नवीन सत्र में बायोमिटिक्स
एवं समस्त कक्षों में शत प्रतिशत सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए हैं।
बताया कि कि शैक्षिक पंचाग के अनुसार संपूर्ण सत्र को संचालित कर शिक्षा
विभाग को सूचित करने की कवायद जुलाई में स्कूल खुलते ही की जाएगी।
कल्याणकारी योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति, मिड डे मील, यूनिफार्म, पुस्तक,
खेल-कूद, स्काउट-गाइड, एनसीसी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को संचालित किया
जाएगा।
