Important Posts

शिक्षामित्रों की बैठक , अध्यादेश लाकर निरस्त समायोजन को बहाल करने की मांग

धामपुर। शिक्षामित्रों की बैठक में वक्ताओं ने सरकार से अध्यादेश लाकर जल्द ही उनके निरस्त समायोजन को बहाल करने की मांग की है। बुधवार को आदेश सिसौदिया के आवास हुई बैठक में अर्चना सिंह ने कहा कि प्रदेश में 600 से ज्यादा शिक्षामित्रों की मौत हो चुकी है।
पर सरकार समस्या का निदान करने को अभी तक नहीं चेती है। समायोजन की बहाली की मांग को लेकर उनका पिछले कई दिनों से लखनऊ में आंदोलन चल रहा है। रविता रानी ने भी शिक्षामित्रों व उनके परिवार के लोगों से बड़ी संख्या में लखनऊ कूच करने का आह्वान किया। बैठक में प्रीति ठाकुर, जयवीर सिंह, बबीता, पवन कुुुमार , सुबोध कुमार, सन्नो, राजकुमार, कैलाश कुमार, दिलावर सिंह, भूपेंद्र सिंह, करन सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, महावीर सिंह, भूदेव सिंह, चंचल कुमार, कावेंद्र कुमार, जनेंद्र कुमार आदि रहे। संचालन ओमकार सिंह ने किया।

UPTET news