Important Posts

Advertisement

प्रधानाचार्यो के चयन में लिखित परीक्षा व प्रशिक्षण का हो प्रावधान

इलाहाबाद : अशासकीय माध्यमिक कालेजों में प्रवक्ता व स्नातक शिक्षकों को चयनित करने की तर्ज पर ही प्रधानाचार्यो के चयन की मांग मुखर हुई है। माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रधानाचार्यो का चयन लिखित परीक्षा से कराने, उन्हें प्रशिक्षण दिलाने का भी प्रावधान करने की मांग की है।
इसके लिए चयन बोर्ड की नियमावली में संशोधन किए जाने का प्रस्ताव दिया गया है। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग भी प्राचार्यो का चयन के लिए लिखित परीक्षा कराने पर मंथन कर रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अध्यक्ष बीरेश कुमार से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष को इस पद का चयन लिखित परीक्षा से कराने की मांग का ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों की मांग थी कि प्रधानाचार्य पद पर चयन की वर्तमान व्यवस्था जिसमें शैक्षिक गुणवत्ता का प्रावधान था, उसे हटाया जाए।

UPTET news