Important Posts

Advertisement

शिक्षामित्रों ने विश्व शान्ति के लिए किया यज्ञ , अधिकारियों और सीएम के लिए बुद्धि-शुद्धि की कामना

अधिकारियों और सीएम के लिए बुद्धि-शुद्धि की कामना
एनबीटी, लखनऊ : ईको गार्डन धरना स्थल पर शिक्षामित्रों ने मंगलवार को बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया। इसमें विश्व शांति के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग के बीच शान्ति समझौते के जारी रहने की कामना की गई। इसके साथ ही शिक्षामित्रों ने अपने अधिकारियों और सीएम के लिए बुद्धि-शुद्धि की कामना भी की।

आम शिक्षक शिक्षा मित्र असोसिएशन उत्तर प्रदेश की अध्यक्षा उमा देवी ने बताया कि 18 मई से उनका संगठन भीषण गर्मी और बारिश में भी लगातार धरना दे रहा है पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता का कोई प्रस्ताव नहीं आया। उनकी मांग है कि आरटीई एक्ट 2009 के तहत 124000 पैरा टीचर को अपग्रेड करते हुए शिक्षा अधिकार अधिनियम कानून के तहत पूर्ण शिक्षक का दर्जा और उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा नियमावली के अनुसार पूर्ण शिक्षक का वेतन मान दिया जाए।

UPTET news