उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले
इको गार्डेन में धरना दे रहे मोर्चा के प्रदेश संयोजक गाजी इमाम आला ने
न्यूनतम अर्हता के लिए सरकार से चार वर्ष की छूट मांगी। शिक्षामित्रों को
सहायक अध्यापक के पद पुनः बहाल किया जाए।
उन्हें 'समान कार्य-समान वेतन' की तर्ज पर लाभ दिया जाय। उत्तराखण्ड और
मध्यप्रदेश सरकारों की संविदा शिक्षक समायोजन किये जाने की योजना के तहत
प्रदेश में भी शिक्षामित्रों का समायोजन और 62 वर्ष तक की सेवा का मौका
दिया जाय। सभा में दुर्गेश मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा कि 18 वर्षो से
प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे है। बीटीसी प्रशिक्षण के बाद भी नौकरी से
बाहर किया गया है। सीएम से वार्ता पर उन्होंने उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर
मामले का हल निकालने को कहा था लेकिन कमेटी ने कोई रिपोर्ट नही दी। धरने
में धरने में दुर्गेश मिश्रा,दक्ष कुमार,राकेश बाजपेई,धर्मेंद्र
पांडे,श्यामजी दुबे मुख्यरूप से मौजूद रहे।
